ससुराल गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की पत्नी, साली और उनके प्रेमी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। यह मामला नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के रसूली बिगहा गांव का है। मृतक की पहचान शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव निवासी राम प्रसाद बिंद के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
मृतक के भाई ने बताया कि राम प्रसाद लुधियाना की एक निजी फैक्टरी में काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव आया था। आरोप है कि उसकी पत्नी और साली का गांव के ही एक ऑटो चालक से अवैध संबंध था, जिसका राम प्रसाद विरोध करता था। परिजनों का दावा है कि पत्नी, साली और उनका प्रेमी ऑटो चालक मिलकर एक साजिश के तहत राम प्रसाद को रसूली बिगहा बुलाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक दोनों बहनों के साथ अवैध संबंध में था और राम प्रसाद इसको लेकर लगातार आपत्ति जता रहा था। पत्नी ने मायके बुलाकर प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आरोपों के आधार पर दोनों बहनों और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।