सिर्फ 25 मिनट में 2600 रुपए गिरा सोना, क्या बनी नई गिरावट का रिकॉर्ड?

कुछ दिन पहले गोल्ड के दाम अपने पीक पर थे. ऐसा लग रहा था कि वायदा बाजार में गोल्ड एक लाख के पार जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक लाख रुपए के करीब पहुंचकर गोल्ड सस्ता होना शुरू हुआ. मौजूदा समय में सोने के दाम अपने पीक से 7,300 रुपए सस्ता हो चुका है. खास बात तो ये है कि 1 मई को लेबर डे की वजह से सेकंड सेशन में ओपन हुए वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें एक दम से क्रैश कर गई. आंकड़ों के अनुसार सोना मात्र 25 मिनट में 2,600 रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया. जानकारों की मानें तो गोल्ड की कीमतों में गिरावट की असल वजह चीन और अमेरिका के ट्रेड डील पर चल रही बातचीत की वजह से गोल्ड की अपील को कम किया है. वहीं दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स में में तेजी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं?

सोना हुआ क्रैश

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. देर शाम 8 बजकर 40 मिनट पर गोल्ड की कीमत 2274 रुपए प्रति दस ग्राम कम होकर 92428 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है. खास बात तो ये है कि बाजार खुलने के 25 मिनट के भीतर सोना 2647 रुपए गिरकर 92055 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया था. 22 अप्रैल को वायदा बाजार में गोल्ड के दाम 99358 रुपए रुपए के साथ पीक पर पहुंच गए थे. तब से अब तक सोने के दाम में 7,303 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

न्यूयॉर्क में कितना सस्ता हुआ गोल्ड

अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर 91 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट के साथ 3,227.90 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 68 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट के साथ 3,220.54 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. सिल्वर फ्यूचर और सिल्वर स्पॉट के दाम में एक फीसदी से कम की गिरावट देखने को मिल रही है.

क्या और कम होंगे दाम?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या गोल्ड की कीमतों में और कमी देखने को मिलेगी? जानकारों की मानें तो ट्रंप टैरिफ का खौफ अपने खत्म होने के कगार पर पहुंच रहा है. अमेरिका के साथ कई देशों की ट्रेड पर बातचीत हो रही है. खासकर सभी की नजरें चीन और अमेरिका की डील पर चल रही बातचीत पर टिकी हुई हैं. यही वजह है कि जिसने गोल्ड की चमक को फीका कर दिया है. जानकारों की मानें तो गोल्ड के दाम देश के वायदा बाजार में जन्द ही 90 हजार रुपए से नीचे कारोबार करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here