शाहनवाज राणा प्रकरण: मोबाइल कॉल डिटेल में सामने आए 7 नंबर बंद

मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से जिला कारागार में मोबाइल पर बात करने वाले सभी नम्बर पुलिस की जांच में बंद मिले हैं। पूर्व विधायक के परिवार के तीन सदस्यों समेत दिल्ली के दो नम्बरों पर बात की गयी है। पुलिस ने सभी सात नम्बरों की आईडी निकालकर पूछताछ के लिए तलब कर नोटिस जारी किए हैं। मामले में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जीएसटी चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद रहे पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से पृथकवास बैरक में मोबाइल बरामद हुआ था। इस संबंध में उनके खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।

पुलिस की जांच में सामने आया था कि पूर्व विधायक ने जिला कारागार में रहते हुए मोबाइल से सात नम्बरों पर लगातार बात की। पुलिस ने सीडीआर निकलवाकर सभी सात लोगों को नोटिस जारी कर दिए है। पुलिस ने नम्बरों की आईडी निकलवाई तो उसने तीन नम्बर पूर्व विधायक के परिवार के हैं, जबकि दो नम्बर दिल्ली के बताए गए हैं। पुलिस सभी को नोटिस भेज चुकी है। सभी से थाने पर बुलाकर पूछताछ व जवाब तलब किया गया है। इसी मामले में पूर्व विधायक के समधी मोहम्मद गाजी भी जिला कारागार में बंद है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल का कहना कि सभी को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है। वर्तमान में सभी नम्बरों को स्वीच ऑफ कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here