भुवनेश्वर के केआईआईटी हॉस्टल में नेपाली छात्रा मृत मिली, पुलिस जांच में जुटी

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में पढ़ रही नेपाल की एक 18 वर्षीय छात्रा गुरुवार को हॉस्टल के अपने कमरे में मृत पाई गई। पुलिस के मुताबिक, छात्रा का शव महिला छात्रावास के कमरे नंबर 111 में पंखे से लटका मिला। छात्रा बीटेक की कंप्यूटर साइंस शाखा की छात्रा थी।

यह घटना करीब ढाई महीने बाद सामने आई है जब इसी संस्थान की एक अन्य नेपाली छात्रा, प्रकृति लम्साल, ने 16 फरवरी 2025 को कथित तौर पर आत्महत्या की थी।

पुलिस जांच जारी, नेपाल दूतावास को दी गई जानकारी

भुवनेश्वर के पुलिस कमिश्नर एस. देव दत्ता सिंह ने पुष्टि की कि छात्रा की मौत प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भुवनेश्वर भेजा गया है और ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास को दे दी है।

माता-पिता भुवनेश्वर रवाना, संस्थान की चुप्पी

मृतक छात्रा के माता-पिता शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंच रहे हैं। उधर, संस्थान की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, ओडिशा सरकार ने इस घटना को दुखद बताया है और परिजनों के साथ संवेदना जताई है।

नेपाली समुदाय ने की निष्पक्ष जांच की मां

‘अखिल भारत नेपाली एकता समाज’ के सदस्य समर बहादुर ने इस मामले की पारदर्शी और शीघ्र जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना की गहराई से पड़ताल होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके और अगर कोई दोषी पाया जाए तो उसे सख्त सजा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here