22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच, पाकिस्तान ने लगातार आठवीं रात संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। 1 और 2 मई की दरमियानी रात, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास स्थित भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की।
बीते आठ दिनों में पाकिस्तान की ओर से 22 बार सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है, जिसका भारतीय सेना ने सख्त और माकूल जवाब दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान की वायुसेना अलग-अलग तरह के सैन्य अभ्यासों में भी जुटी हुई है। भारत द्वारा लिए जा रहे कड़े फैसलों से पाकिस्तान की चिंता बढ़ती नजर आ रही है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने की आतंकियों के खिलाफ भारत-पाक सहयोग की अपील
इस हमले को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत इस स्थिति को संभलकर निपटाएगा ताकि क्षेत्र में तनाव न बढ़े। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से अपील की कि वह हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए भारत के साथ सहयोग करे।
फॉक्स न्यूज के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में वेंस ने कहा कि पाकिस्तान को उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो उनके क्षेत्र से संचालित हो सकते हैं, और भारत के साथ मिलकर इस खतरे का समाधान निकालना चाहिए।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने जताई संवेदना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर वेंस ने लिखा कि वह और उनकी पत्नी उषा, पहलगाम में हुए हमले से दुखी हैं और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में भारत और यहां के लोगों की सुंदरता ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है।