आर्थिक ज़रूरतें कभी भी सामने आ सकती हैं, और ऐसे वक्त में इमरजेंसी फंड की उपयोगिता सबसे ज़्यादा होती है। हालांकि, बहुत से लोग इस फंड की महत्ता को नजरअंदाज कर देते हैं और संकट के समय बैंकों से पर्सनल लोन लेने का सहारा लेते हैं।
यदि आप भी किसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जानना ज़रूरी है कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर लोन दे रहा है और प्रोसेसिंग फीस कितनी लेता है। नीचे कुछ प्रमुख बैंकों की जानकारी दी गई है:
एचडीएफसी बैंक
यह बैंक 10.90% से शुरू होने वाली ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर करता है। प्रोसेसिंग शुल्क अधिकतम ₹6,500 तक हो सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक
यहां पर्सनल लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 10.85% है, जबकि प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 2% तक हो सकती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
बैंक ऑफ बड़ौदा 10.90% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है। प्रोसेसिंग फीस भी अधिकतम 2% तक होती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
एसबीआई अपने ग्राहकों को 10.30% की आरंभिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है। इसकी प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 1.5% तक जाती है।