वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 16 साल का दावा

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हाल ही में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चा में हैं। सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने 35 गेंदों पर शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया और आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा और तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए। हालांकि, उनकी उम्र को लेकर विवाद उठने लगा है। भारत के पूर्व मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी उनकी उम्र पर सवाल उठाए हैं, और सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनका असली उम्र को लेकर दावा कर रहे हैं।

वैभव सूर्यवंशी के जन्म की तारीख पर संदेह
वैभव सूर्यवंशी, जो बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर कस्बे से आते हैं, की उम्र को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। एक पुराने इंटरव्यू में वैभव ने खुद को 14 साल का बताया था, लेकिन दस्तावेज़ों में उनका जन्म 27 मार्च 2011 के रूप में दर्ज है। इस बीच एक वायरल वीडियो में दो लोग दावा कर रहे हैं कि वैभव की असली उम्र 16 साल है, और वह खुद उनके गांव से हैं। वीडियो में इन लोगों ने यह भी कहा कि वैभव के पिता की मेहनत के कारण वह आज क्रिकेट में सफल हुए हैं।

आईपीएल में बैटिंग फ्लॉप
1 मई को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला ज्यादा नहीं चला। उन्होंने सिर्फ 2 गेंदें खेलीं और खाता खोले बिना आउट हो गए। हालांकि, इससे पहले उन्होंने 19 अप्रैल को आईपीएल डेब्यू में 34 रन बनाए थे और आरसीबी के खिलाफ 16 रन की पारी खेली थी। गुजरात के खिलाफ उन्होंने ऐतिहासिक शतक जड़ा था, लेकिन मुंबई के खिलाफ वह फ्लॉप साबित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here