दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मध्य दिल्ली में कुछ प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध और डायवर्जन की जानकारी दी गई है। एडवाइजरी के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर 10:15 बजे तक जेएलएन मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, डीडीयू मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग (एमजीएम) सहित कई सड़कों पर यातायात नियंत्रित रहेगा।
इसके अलावा, बीएसजेड मार्ग पर डब्ल्यू पॉइंट और ए पॉइंट से दिल्ली गेट तक भी यातायात पर रोक लगेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन मार्गों से बचें और इस अवधि में वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। साथ ही, पार्किंग केवल निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही होगी।