लगातार 9वें दिन पाकिस्तान की फायरिंग, भारतीय सेना का सख्त पलटवार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) पार से गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात लगातार नौवें दिन पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया, लेकिन हर बार भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

पिछली रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर के सामने पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए इसका सख्त जवाब दिया।

पाकिस्तान की गोलीबारी अब अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंची

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से बौखलाए पाकिस्तान ने 1 और 2 मई की रात भी फायरिंग की। इससे पहले, 30 अप्रैल और 1 मई के बीच भी कुपवाड़ा, उड़ी और अखनूर क्षेत्रों में इसी तरह की घटनाएं हुईं।
29-30 अप्रैल की रात को नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।
28-29 अप्रैल को भी कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर में सीमा पार से गोलीबारी हुई थी।
27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी फोर्सेज ने कुपवाड़ा और पुंछ के सामने गोलियां चलाई थीं, जबकि 26-27 अप्रैल को रामपुर और तुतमारी गली सेक्टर में फायरिंग हुई थी।
इससे पहले 25-26 अप्रैल और 24 अप्रैल की रातों में भी एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग दर्ज की गई थी।

भारतीय सेना के अनुसार, संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं अब केवल नियंत्रण रेखा तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तक फैल गई हैं, जिससे क्षेत्रीय तनाव और अधिक बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here