मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल में आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी और उनकी पगड़ी गिरने की घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। भाकियू के जिलाध्यक्ष नवीन राठी की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर एक व्यक्ति की पहचान की और उसे शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के संबंध में शनिवार को जीआईसी मैदान में एक महापंचायत भी बुलाई गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम सौरभ वर्मा है जो दक्षिणी कृष्णापुरी का निवासी है। पूछताछ में सौरभ ने बताया कि रैली के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की हो गई थी, जिससे राकेश टिकैत की पगड़ी नीचे गिर गई। उसने दावा किया कि उसने ही पगड़ी उठाकर टिकैत को फिर से पहनाई थी और उनका सम्मान करता है।
सौरभ ने शहर कोतवाली में पहुंचकर टिकैत से पगड़ी की घटना पर क्षमा याचना भी की। उसने कहा कि अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची हो, तो वह इसके लिए माफी चाहता है। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है और आरोपी युवक का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है, हालांकि उसका बड़ा भाई भाकियू से जुड़ा है।