ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के घर शनिवार को एक अनजान युवक ने जबरन घुसकर उत्पात मचाया। युवक ने पहले सीमा का गला दबाने की कोशिश की और फिर उसे कई थप्पड़ मारे। हालांकि, सीमा की चीख सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसने आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए युवक की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है, जो गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले का निवासी है। वह शनिवार को ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था और फिर अलग-अलग सवारी साधनों से रबूपुरा आया। जब उसने सीमा के घर का दरवाजा बंद पाया, तो ज़ोर-ज़ोर से लात मारकर दरवाजा खटखटाया। सीमा ने जैसे ही दरवाजा खोला, तेजस ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान सीमा ने विरोध किया और शोर मचाया, जिससे घरवाले और पड़ोसी तुरंत पहुंच गए। लोगों ने आरोपी को काबू में कर लिया और पुलिस को सूचना दी। आरोपी को पहले भीड़ ने पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है। उसके परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। यह घटना शनिवार शाम की है।
यह घटना तब सामने आई है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर सख्त दावे किए गए थे। अब इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस आरोपी के कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है। पूछताछ में युवक ने दावा किया है कि सीमा और उसके साथी सचिन ने उस पर “काला जादू” किया है।