आईपीएल 2025: आरसीबी की आठवीं जीत, चेन्नई को दो रन से हराया

एक बेहद रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दो रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इस जीत के साथ RCB के अब 16 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की नौवीं हार का सामना करना पड़ा और टीम फिलहाल 10वें स्थान पर है।

शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 211 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे ने 94 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रन की शानदार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में आरसीबी के लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए, जबकि क्रुणाल पांड्या और यश दयाल को एक-एक सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here