पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गंभीर धमकी दी है। भट्टी ने लॉरेंस को चेतावनी देते हुए कहा कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिशों के बारे में राज़ खोलने की धमकी दे रहा है।
भट्टी ने यह धमकी तब दी, जब लॉरेंस ग्रुप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बारे में बदला लेने की बात की गई थी। इस पोस्ट में पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल रंग से क्रॉस का निशान बनाया गया था। लॉरेंस ग्रुप ने यह भी लिखा था कि वह पाकिस्तान में एक व्यक्ति को मारकर इस हमले का बदला लेंगे, जो उनके हिसाब से एक लाख के बराबर होगा।
अब, इस पोस्ट और भट्टी द्वारा जारी किए गए वीडियो के बाद, पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
भट्टी ने वीडियो में कहा, “तुमने पाकिस्तान में घुसकर एक लाख मुस्लिमों को मारने की बात की है, लेकिन लॉरेंस, तुम्हारी औकात इतनी नहीं कि तुम पाकिस्तान ही नहीं, किसी भी देश में एक भी चिड़िया को मार सको।”