उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को बिजली पर इस महीने 89 पैसे प्रति यूनिट की राहत

उत्तराखंड में इस महीने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के अंतर्गत औसतन 89 पैसे प्रति यूनिट की छूट देने की घोषणा की है, जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मई के बिजली बिल में मिलेगा।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने जानकारी दी कि बीते वित्त वर्ष में निर्धारित दरों की तुलना में मार्च में निगम ने बाजार से सस्ती दरों पर बिजली खरीदी। एफपीपीसीए व्यवस्था के अनुसार, इसी बचत को उपभोक्ताओं को रियायत के रूप में लौटाया जा रहा है।

कुल 101 करोड़ रुपये की राहत की मंजूरी दी गई है। इससे पहले भी जुलाई से मार्च के बीच विभिन्न महीनों में उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 23 पैसे से लेकर 1.19 रुपये तक की राहत दी जा चुकी है।

विभिन्न श्रेणियों में दी गई छूट इस प्रकार है:

उपभोक्ता श्रेणीप्रति यूनिट छूट (पैसे में)
घरेलू उपभोक्ता26 से 71
अघरेलू उपभोक्ता103
सरकारी सार्वजनिक उपयोगिता97
निजी ट्यूबवेल31
कृषि गतिविधियां44 से 51
एलटी उद्योग95
एचटी उद्योग95
मिक्स लोड उपभोक्ता89
रेलवे ट्रैक्शन89
ईवी चार्जिंग स्टेशन89
अस्थायी निर्माण आपूर्ति110

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here