प्रयागराज के पिपरी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चायल कस्बे से लौट रही एक कार शिवरानी गेस्ट हाउस के पास जामुन के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर एसआरएन अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि कार की गति काफी तेज थी, जिससे टक्कर के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, पूरामुफ्ती निवासी लालबहादुर पटेल के बेटे बुधराम पटेल की शादी समारोह में शामिल होने के लिए कुछ रिश्तेदार और परिचित दौलत राम पटेल के घर चायल के आंबेडकर नगर वार्ड आए थे। लौटते समय सुनील कुमार, रवि कुमार, चंद्रबदन, दिलीप कुमार और एयर फोर्स में तैनात विकास एक ही कार में सवार थे।
रात लगभग 12 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तभी गुंगवा की बाग इलाके में उनकी कार जामुन के पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुनील कुमार (36), रवि कुमार (35), चंद्रबदन (42) और विकास (40) की मौत हो गई, जबकि दिलीप कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।