जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है। इस बीच रूस में तैनात पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने भारत को परमाणु हमला करने की खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो उनका देश पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार की सैन्य शक्ति का प्रयोग करेगा।
रूसी मीडिया को दिए बयान में भड़के जमाली
रूसी समाचार एजेंसी RT को दिए साक्षात्कार में जमाली ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों में सैन्य कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें कुछ लीक दस्तावेज़ और भारत की मीडिया रिपोर्ट्स से यह संकेत मिले हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान की सेना, जो जनसमर्थन के साथ खड़ी है, किसी भी हमले का पूरी ताकत से जवाब देगी।
भारत की बढ़ती शक्ति से घबराया पाकिस्तान
भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान में चिंता का माहौल है। आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठकों के जरिए सख्त रुख अपनाया और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया। भारत ने कूटनीतिक कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ कई द्विपक्षीय समझौतों को भी निलंबित किया है, जिनमें सिंधु जल संधि और वीजा सुविधा शामिल हैं।
पाकिस्तानी मंत्रियों की बयानबाज़ी भी तेज
राजदूत के अलावा पाकिस्तान के कई मंत्री भी बयानबाज़ी कर चुके हैं। एक मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा था कि पाकिस्तान के पास भारत को जवाब देने के लिए परमाणु हथियारों समेत मिसाइलों का जखीरा है। वहीं, अताउल्लाह तरार ने भारत द्वारा संभावित हमले की चेतावनी दी थी और कहा था कि पाकिस्तान किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा।
22 अप्रैल को क्या हुआ था?
22 अप्रैल को कश्मीर की बैसरन घाटी में, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है, आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने पहचान पूछकर गैर-मुस्लिम पर्यटकों को निशाना बनाया। इस निर्मम हमले के बाद भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए कई कड़े कदम उठाए।