उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय में पढ़ रहे कृषि व्यवसाय प्रबंधन संकाय के एक पीएचडी द्वितीय वर्ष के छात्र की हार्ट फेल होने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय हर्षित जानी के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला था।
हर्षित विवि के चितरंजन भवन-2 छात्रावास के कमरे नंबर 27 में रह रहा था। जानकारी के अनुसार, छात्र को पहले से पेसमेकर लगा हुआ था और डॉक्टरों का मानना है कि शायद उसी में आई तकनीकी गड़बड़ी उसकी मौत की वजह बनी।
विश्वविद्यालय के डॉक्टर विजय विश्वास ने बताया कि जब छात्र को संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की पुष्टि के लिए उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया है।