रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और अनंत अंबानी शनिवार को अलग-अलग निजी विमानों से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों ऋषिकेश स्थित एक होटल में ठहरने के लिए रवाना हुए। अब जानकारी सामने आई है कि वे जल्द ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट लौटकर मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, अनंत अंबानी सुबह करीब 10:45 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटा विमान में ही रहे। इसके बाद वे दोपहर 12:30 बजे होटल ताज के लिए रवाना हुए। शाम 5:30 बजे आकाश अंबानी भी एक अन्य चार्टर्ड विमान से एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे दौरे को गोपनीय रखा गया और एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।