भारत-पाकिस्तान और इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कारण एयर इंडिया ने 6 मई तक तेल अवीव जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। हाल ही में अमेरिका द्वारा इजराइल के समर्थन में यमन पर बमबारी के बाद, हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल दागी। इसके परिणामस्वरूप एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट्स रद्द करने का निर्णय लिया।
इस समय, दुनिया के तीन प्रमुख इलाकों में तनाव जारी है: रूस-यूक्रेन, इजराइल-ईरान-फिलिस्तीन, और भारत-पाकिस्तान। इन संघर्षों के कारण कई एयर रूट प्रभावित हो रहे हैं, जिससे एयरलाइंस कंपनियों को अपनी फ्लाइट्स या तो रद्द करनी पड़ रही हैं या फिर लंबे रास्तों से यात्रा करनी पड़ रही है।
एयर इंडिया ने 3 मार्च से तेल अवीव के लिए अपनी फ्लाइट्स फिर से शुरू की थी, लेकिन इस तनाव के बाद अब उसे 6 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है।