उत्तर प्रदेश में रविवार को छह आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस अधिकारी ए. दिनेश कुमार को विशेष सचिव, गृह विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, अविनाश कृष्ण सिंह को प्राविधिक शिक्षा विभाग का सचिव भी नियुक्त किया गया है, जबकि वे अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे।
आईएएस बृजराज सिंह यादव को राजस्व परिषद, लखनऊ में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस विनोद कुमार को प्राविधिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा को अलीगढ़ नगर आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि आईएएस कृति राज को उन्नाव जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
