AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब तर्क का समय खत्म हो चुका है, क्योंकि वह कभी स्वीकार नहीं करेगा कि उसके देश से आतंकी भारत में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा, “अब पाकिस्तान को समझाने का वक्त नहीं रहा, अब जवाब देने का वक्त है।”
ओवैसी ने आगे कहा कि आतंकवादी हर दो से छह महीने में भारत में घुसते हैं, हमारी सेना, CRPF जवानों और निर्दोष नागरिकों को मारकर वापस चले जाते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी और वे खुद भारत सरकार के हर निर्णय का समर्थन करते हैं।