हाल ही में एक्टर बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कई बॉलीवुड सितारों को ‘फेक’ बताते हुए अनन्या पांडे का भी नाम लिया था। इसके बाद बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। इस मामले में बाबिल के परिवार ने बयान जारी कर कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है। अब इस बीच, अनन्या पांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी भी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर संदेश दिया।
अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “आइए, इसके बारे में बात करें, इसे सामान्य करें, इसका ख्याल रखें। इस मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता महीने में हम ऐसी जगह बनाएं, जहां खुद से और दूसरों से बातचीत की जाए।” इस पोस्ट के माध्यम से वह मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। बाबिल खान के परिवार ने भी कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में बाबिल को उनके अभिनय और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सराहना मिली है, और यह मुश्किल दिन हर किसी के लिए आ सकते हैं। उनके शुभचिंतकों को आश्वस्त किया गया है कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ठीक हो जाएंगे।
इसके बाद, अनन्या पांडे ने एक और पोस्ट साझा की, जिसमें वह लिखती हैं, “जो आएगा, वह आएगा ही, जब वह आएगा तो हम उसका सामना करेंगे।” यह कोट ‘हैरी पॉटर’ के किरदार हagrid द्वारा कहा गया था। हालांकि, अनन्या ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है। फिलहाल, अनन्या पांडे इटली में छुट्टियां मना रही हैं।
वहीं, अनन्या पांडे की करियर की बात करें, तो हाल ही में उन्हें फिल्म ‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार के साथ देखा गया, जहां उनकी एक्टिंग की सराहना की गई। इस फिल्म में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया। अनन्या इस साल भी कुछ और फिल्मों में व्यस्त हैं।