अलीगढ़ में ट्रेनिंग के दौरान विमान दुर्घटना, पायलट सुरक्षित

अलीगढ़ जिले के महुआ खेड़ा स्थित पनेठी एयरपोर्ट पर रविवार (4 मई) को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। ट्रेनिंग के दौरान पायोनीयर पीएनएच विमान लैंडिंग करते समय रनवे से फिसल गया और एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया। हालांकि, इस हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि विमान में मौजूद प्रशिक्षु पायलट पर्व जैन को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस घटना की पुष्टि नागरिक उड्डयन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसएस अग्रवाल ने की है।

हादसा रविवार दोपहर के समय हुआ, जब प्रशिक्षु पायलट पर्व जैन नियमित प्रशिक्षण के तहत विमान उड़ाते हुए रनवे पर लैंडिंग करने का अभ्यास कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, पर्व जैन नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विमान उड़ाना सीख रहे थे। जैसे ही उन्होंने विमान को लैंड करने की कोशिश की, किसी तकनीकी कारण से विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया।

इस दुर्घटना में विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और उसके हिस्से उड़े गए। हालांकि, पायलट की सतर्कता और एयरबैग जैसे सुरक्षा उपायों के कारण पर्व जैन को किसी भी प्रकार की शारीरिक चोट नहीं आई। उन्हें एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और फिर निगरानी के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही नागरिक उड्डयन विभाग और एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई की। मौके पर दमकल विभाग, पुलिस और मेडिकल स्टाफ को भेजा गया। एसएस अग्रवाल, नागरिक उड्डयन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह हादसा प्रशिक्षु उड़ान के दौरान हुआ था। पर्व जैन लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी। सौभाग्य से, कोई भी गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।”

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा लैंडिंग के समय विमान के रनवे से नियंत्रण खो देने के कारण हुआ। हालांकि, घटना के कारणों की पूरी जानकारी तकनीकी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। नागरिक उड्डयन विभाग ने विमान के ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी रिकॉर्ड की जांच के आदेश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here