मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में एक युवक द्वारा युवती को सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवती के परिवार में भय और चिंता का माहौल है।
रविवार को पीड़िता के परिजन उसे साथ लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें चुपके से मोबाइल में कैद कर ली थीं और अब वह उन्हें सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दे रहा है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।