गुजरात के मोरबी जिले में हलवद-मालिया हाईवे पर स्थित एक पेपर गोदाम में रविवार को अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।