IPL 2025 का 54वां मुकाबला धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने प्रभसिमरन सिंह की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवरों में 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम 199 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब ने मुकाबला 37 रनों से अपने नाम किया।