मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित श्री नारायण पुरम में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह की स्मृति में निर्मित प्रवेश द्वार का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में बिजनौर से लोकसभा सांसद चंदन चौहान, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान और प्रमुख अमित चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में बोलते हुए सांसद चंदन चौहान ने कहा कि वे अपने दादा बाबू नारायण सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर ही राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दादा की सोच और सेवा का भाव ही उनके सार्वजनिक जीवन की प्रेरणा है।
विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि चंदन चौहान में उन्हें वही निष्ठावान और संघर्षशील नेतृत्व दिखाई देता है, जो बाबू नारायण सिंह में था।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राजनीति में कई नेताओं को देखा है, लेकिन बाबू नारायण सिंह जैसे व्यक्तित्व विरले होते हैं। उनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।
इस अवसर पर ‘देहात’ संपादक गोविंद वर्मा और प्रबंध संपादक यशवर्धन वर्मा की भी उपस्थिति रही।