केनरा बैंक की एफडी योजनाएं: अलग-अलग अवधि पर कितना मिलेगा रिटर्न?

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज भी निवेशकों के बीच एक सुरक्षित और लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है। अगर आप भी अपने पैसों को केनरा बैंक की एफडी में लगाने का विचार कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

केनरा बैंक एफडी योजनाएं

केनरा बैंक विभिन्न अवधियों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स ऑफर करता है, जिनमें निवेश की न्यूनतम अवधि 7 दिन और अधिकतम अवधि 10 साल तक है। ब्याज दरें जमा अवधि के अनुसार तय होती हैं:

  • 1 साल की एफडी पर ब्याज दर: 6.85%
  • 2 साल की एफडी पर ब्याज दर: 7.15%
  • 3 साल की एफडी पर ब्याज दर: 7.20%
  • 5 साल की एफडी पर ब्याज दर: 6.70%

₹2 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?

  1. 1 साल की एफडी
    निवेश: ₹2,00,000
    मैच्योरिटी राशि: ₹2,14,056
    लाभ: ₹14,056
  2. 2 साल की एफडी
    निवेश: ₹2,00,000
    मैच्योरिटी राशि: ₹2,30,455
    लाभ: ₹30,455
  3. 3 साल की एफडी
    निवेश: ₹2,00,000
    मैच्योरिटी राशि: ₹2,47,744
    लाभ: ₹47,744
  4. 5 साल की एफडी
    निवेश: ₹2,00,000
    मैच्योरिटी राशि: ₹2,78,813
    लाभ: ₹78,813

इस प्रकार, आपकी निवेश अवधि जितनी लंबी होगी, रिटर्न उतना अधिक होगा। केनरा बैंक की ये योजनाएं उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हैं जो बिना जोखिम के सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here