भाकियू अराजनैतिक देगा 51 लाख रुपये और 5000 रक्त यूनिट

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने देश की सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक और बिना किसी क्षति के अंजाम देने पर बधाई दी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि देश के किसानों को भारतीय सेना पर गर्व है, जिसने देश की बहनों के सिंदूर को उजाड़ने की साजिश करने वालों को करारा जवाब दिया।

भाकियू अराजनैतिक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक आकस्मिक बैठक मंगलवार को ज़ूम पर आयोजित की गई, जिसमें देश की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर देश को युद्ध जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, तो देश का किसान नागरिकों को भूखा नहीं सोने देगा।

भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि संगठन की ओर से देश के लिए 51 लाख रुपये की सहायता राशि और 5000 यूनिट रक्त दान करने का निर्णय लिया गया है। यह प्रस्ताव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में यह भी अपील की गई कि कोई भी नागरिक ऐसा बयान या व्यवहार न करे जिससे सेना को शर्मिंदगी उठानी पड़े। यह हर देशवासी का कर्तव्य है कि वह सेना के सम्मान की रक्षा करे।

वेबीनार में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा, मध्य प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह, उत्तराखंड अध्यक्ष सलवेन्द्र सिंह कलसी, और युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here