उदयपुर में 10 हजार का इनामी हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश दिलीप नाथ को गिरफ्तार कर लिया। दिलीप नाथ महिला के वेश में घूम रहा था और अपनी पहचान छिपाकर विदेश भागने की तैयारी कर रहा था। उसने फर्जी पासपोर्ट भी बनवा लिया था और वीजा का इंतजार कर रहा था। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप नाथ ब्लैक स्कॉर्पियो में बांसवाड़ा से उदयपुर आ रहा है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। केवड़ा की नाल में नाकाबंदी कर आधी रात को पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। दिलीप नाथ महिला के वेश में स्कॉर्पियो से उतरकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिसलकर गिर पड़ा, जिससे पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ भाग रहे विष्णु पालीवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

दिलीप नाथ पर एक व्यक्ति को धमकाकर 35.5 लाख रुपये और जमीन के एग्रीमेंट कराने का आरोप है। इससे पहले उसने जेल से राजू तेली की हत्या करवाई थी और अपनी गैंग बनाकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ BNS की कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई को देखते हुए एसपी ने डीजी डिस्क अवॉर्ड के लिए अनुशंसा भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here