सीजफायर पर ट्रंप का दबाव? यूएस दखल पर भड़के संजय राउत

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया, जिसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सवाल उठाए। राउत ने कहा कि अगर ट्रंप इतने प्रभावशाली हैं तो इजरायल-गाजा संघर्ष क्यों नहीं रुकवा पाए?

संजय राउत का बयान

संजय राउत ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने भारत पर दबाव डालकर पाकिस्तान से संघर्ष रुकवाया। उन्होंने कहा कि भारत एक संप्रभु देश है, जिसमें किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं है। राउत ने इसे मोदी सरकार की कमजोरी करार दिया और पूछा कि आखिर सरकार को ट्रंप को बीच में लाने की जरूरत क्यों पड़ी?

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पहलगाम हमले का बदला लेना था, लेकिन अब भी 6 आतंकवादी कश्मीर में छिपे हैं। राउत ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

मोदी सरकार पर निशाना

राउत ने कहा कि अगर इंदिरा गांधी होतीं तो पाकिस्तान की इतनी हिम्मत नहीं होती। उन्होंने 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि तब पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए थे, लेकिन मौजूदा सरकार सिर्फ नारेबाजी कर रही है।

सीजफायर पर उठे सवाल

भारत-पाक तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद ड्रोन और मिसाइल हमले बढ़ गए थे। ऐसे में ट्रंप के सीजफायर ऐलान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसकी घोषणा क्यों की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here