मथुरा के महोली रोड स्थित वेस्ट प्रताप नगर के रिहायशी इलाके में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे एक आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण हड़कंप मच गया। गैस के फैलने से आसपास के लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी, जिससे दहशत का माहौल बन गया।
परिवार ने छोड़ा घर, यातायात भी हुआ प्रभावित
गैस का प्रभाव बढ़ने पर फैक्ट्री के पास रहने वाले एक परिवार के करीब आधा दर्जन लोग अपना घर छोड़कर बाहर निकल आए। इस बीच सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फैक्ट्री के पास स्थित मकान में रह रही वृद्ध महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे मकान में शिफ्ट किया। एहतियातन, पुलिस ने एक किलोमीटर पहले ही यातायात को रोक दिया, जिसे स्थिति सामान्य होने के एक घंटे बाद पुनः शुरू किया गया।
तीन दिन से हो रहा था गैस रिसाव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आइस फैक्ट्री से पिछले तीन दिनों से गैस का रिसाव हो रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र चौधरी ने पुरानी पाइपलाइनों की मरम्मत नहीं कराई थी, जिससे गैस का रिसाव जारी रहा। रविवार को अचानक रिसाव बढ़ने से बड़ा हादसा टल गया।
प्रशासन ने संभाली स्थिति
गैस रिसाव की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीएमओ डॉ. अजय कुमार, अग्निशमन विभाग और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत इलाके में यातायात रोककर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बीमार वृद्ध महिला शांति चतुर्वेदी को रेस्क्यू कर ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।
जांच के आदेश
सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, रिफाइनरी से विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है ताकि गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
स्थिति सामान्य
करीब एक घंटे बाद गैस का प्रभाव कम होने पर यातायात को पुनः बहाल कर दिया गया। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।