मध्य प्रदेश में भारतमाला परियोजना के तहत बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 10 अप्रैल को किया था। इस मार्ग पर दो दिन पहले ही टोल वसूली शुरू हुई थी। अब इस टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोलकर्मी वाहन चालकों से जबरन वसूली करते और मारपीट में लिप्त नजर आ रहे हैं।
महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट
वीडियो में देखा जा सकता है कि टोलकर्मी एक परिवार को कार से बाहर निकालकर महिलाओं और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार कर रहे हैं। मारपीट के दौरान गाड़ी के कांच तक तोड़ दिए गए। उज्जैन के बदनावर में हाल ही में शुरू हुए इस टोल पर मारपीट की यह घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक और टोलकर्मियों के बीच किसी बात पर बहस हुई थी, जो मारपीट में बदल गई।
शिकायत दर्ज नहीं, लेकिन पुलिस ने लिया संज्ञान
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि भले ही पीड़ित अभी शिकायत के लिए न आए हों, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।
कांग्रेस नेता ने की घटना की निंदा
कांग्रेस नेता हेमंत सिंह चौहान ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा कि बड़नगर-उज्जैन टोल रोड पर महिलाओं, बच्चों और परिवार के साथ टोलकर्मियों द्वारा मारपीट करना निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि टोलकर्मी न केवल जबरन वसूली कर रहे हैं बल्कि स्थानीय लोगों के साथ भी बदसलूकी कर रहे हैं।
चौहान ने कहा कि टोल प्लाजा शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और टोलकर्मियों की मनमानी से लोग परेशान हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार से संपर्क करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा।