हरिद्वार: ट्रेन के आगे कूदकर दंपति ने दी जान, इलाके में सनसनी

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार, दोनों पति-पत्नी थे।

घटना के बाद मची अफरा-तफरी

यह हादसा रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। ट्रेन के गुजरने के कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों ने पटरी पर शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पहचान में मुश्किल

घटनास्थल से न तो कोई पहचान पत्र मिला है और न ही सुसाइड नोट, जिससे मृतकों की पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने इसे शुरुआती तौर पर आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here