भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान पंजाब पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। रविवार को मलेरकोटला में पकड़े गए इन आरोपियों ने दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के लिए संवेदनशील जानकारी एकत्रित की थी।
पंजाब के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि एक आरोपी भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के हैंडलर तक पहुंचा रहा था। सख्त पूछताछ के बाद उसने अपने साथी का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआत में जांच में यह सामने आया कि ये आरोपी पाकिस्तानी हैंडलरों से पैसे लेकर देश और सेना की गोपनीय जानकारी उन्हें मुहैया कराते थे। उनके पैसे का लेन-देन ऑनलाइन होता था। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। अब दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह ऑपरेशन सीमा पार से हो रही जासूसी गतिविधियों को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और पैसों के लेन-देन की जांच कर रही है, और आगे और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।