भारत-पाक सीजफायर के बाद कल से पंजाब में खुलेंगे सभी स्कूल

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इस कड़ी में पंजाब सरकार ने राज्य के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को सोमवार से खोलने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस फैसले की जानकारी दी, जिसके तहत सभी सरकारी और निजी संस्थान नियमित रूप से खुलेंगे और कक्षाएं भी पहले से तय शेड्यूल के अनुसार संचालित होंगी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सोमवार से शिक्षा संस्थानों में कक्षाएं और परीक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी। इसके बाद, विभिन्न जिलों में स्कूलों के पुनः खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने भी जिले के सभी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया, और कहा कि 11 मई तक आपातकालीन स्थिति के कारण बंदी थी, लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद सभी शिक्षण संस्थान फिर से खोले जा रहे हैं।

पहले बढ़ते तनाव के चलते पंजाब, कश्मीर, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में 8 मई को छुट्टियां घोषित की गई थीं। पंजाब में शिक्षा मंत्री ने तीन दिन की छुट्टी का ऐलान किया था, जिसमें स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शामिल थे। सीमावर्ती जिलों जैसे फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, गुरदासपुर और अमृतसर में विशेष सतर्कता बरती जा रही थी, और अन्य राज्यों में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here