बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा के मद्देनज़र रविवार को भी ब्लैकआउट लागू रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और किसी भी प्रकार की रोशनी का उपयोग न करें। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ब्लैकआउट के दौरान घर की लाइट, स्ट्रीट लाइट, मोबाइल फ्लैशलाइट या वाहन की हेडलाइट का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
जैसलमेर में भी ब्लैकआउट के निर्देश
जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने भी सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नागरिक अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों की लाइटें बंद रखें। यहां तक कि मोबाइल की फ्लैशलाइट का भी उपयोग न करें। ब्लैकआउट रविवार 11 मई की शाम 7:30 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। प्रशासन ने लोगों से इस निर्देश का सख्ती से पालन करने की अपील की है।