पाकिस्तानी सरकार की झूठी चाल, गेम के वीडियो से किया सेना का महिमामंडन

पाकिस्तान सरकार ने एक बार फिर अपनी झूठी प्रचारबाजी से दुनिया को धोखा देने की कोशिश की, लेकिन इस बार उनकी पोल खुल गई। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि यह वीडियो भारत के साथ संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना की बहादुरी का वास्तविक प्रमाण है। पाकिस्तान ने इसे युद्ध के असली फुटेज के रूप में पेश किया, लेकिन जल्द ही यह पता चला कि वीडियो में किसी असली लड़ाई का नहीं, बल्कि एक वीडियो गेम के फुटेज का इस्तेमाल किया गया था।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई गईं

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने इसे फर्जी साबित कर दिया। ब्रिटेन के एक प्रमुख सुरक्षा पोर्टल, यूके डिफेंस जर्नल ने इस वीडियो पर पाकिस्तान सरकार की आलोचना की और बताया कि वीडियो गेम ARMA 3 के फुटेज को बिना किसी संकोच के पाकिस्तान ने साझा किया। इस वीडियो को पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री अताउल्ला तरार ने पोस्ट किया था, जिसमें पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की बहादुरी का बखान किया गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट होते ही यूजर्स ने इसकी सत्यता पर सवाल उठाए और पाकिस्तान सरकार की पोल खोल दी।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव

यह सब उस वक्त हुआ जब 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली पर्यटक की जान ले ली थी। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को तोड़ते हुए कई कड़े कदम उठाए थे। इसके बाद 6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया और कई आतंकवादियों को मार गिराया।

पाकिस्तान की खौफनाक स्थिति

दोनों देशों के बीच युद्धविराम के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, लेकिन पाकिस्तानी सरकार और सेना झूठे दावों के जरिए अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है। ऐसे में सरकार द्वारा साझा किया गया वीडियो खुद उसकी पोल खोलने का कारण बन गया, जिससे यह साबित हो गया कि पाकिस्तान की सच्चाई कुछ और ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here