पाकिस्तान में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, बलूचिस्तान में धरती कांपी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल गया। इस बार किसी मिसाइल या ड्रोन के कारण नहीं, बल्कि प्राकृतिक आपदा ने पाकिस्तान को हिला दिया। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई, जबकि इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। यह एक हफ्ते के भीतर पाकिस्तान में आया तीसरा भूकंप है।

इससे पहले सोमवार, 5 मई को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप भी 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था। विशेषज्ञों का मानना है कि उथली गहराई पर आने वाले भूकंप के बाद झटके महसूस होने की संभावना अधिक रहती है।

भूकंप के कारण फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here