डोनाल्ड ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली बार मध्य पूर्व की यात्रा पर जा रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत सऊदी अरब से होगी। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस ने संकेत दिया था कि उनका देश अमेरिका में लगभग 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिससे दोनों नेताओं की नजदीकी एक बार फिर सुर्खियों में आई।
इस दौरे में एक और दिलचस्प पहलू सामने आया है — कतर का शाही परिवार ट्रंप को एक शानदार बोइंग 747-8 जंबो जेट उपहार में देने पर विचार कर रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 400 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस विमान का उपयोग राष्ट्रपति यात्रा के लिए किया जा सकता है। ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप जनवरी 2029 तक इस विमान का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्तमान में उपयोग में लाया जा रहा ‘एयर फोर्स वन’ अब काफी पुराना हो चुका है।
बताया जा रहा है कि ट्रंप इस महीने की 13 तारीख को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर की यात्रा पर रवाना होंगे। हालांकि, इज़राइल इस यात्रा का हिस्सा नहीं है, लेकिन हमास-इज़राइल संघर्ष पर बातचीत की संभावना जताई जा रही है।
आलीशान सुविधाओं से लैस है जंबो जेट
जिस बोइंग 747-8 जेट की चर्चा हो रही है, उसमें एक भव्य मास्टर बेडरूम, कई लाउंज, छह से सात लोगों की बैठक के लिए कॉन्फ्रेंस एरिया, और अनेक बाथरूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह दो-मंजिला विमान है, जिसमें आंतरिक सीढ़ियां भी हैं और इसके डिजाइन में शाही ठाट-बाट साफ झलकता है।
इससे पहले ट्रंप ने फरवरी में वेस्ट पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसी तरह के एक जेट का मुआयना किया था। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, एल3हैरिस कंपनी को इस विमान को राष्ट्रपति उपयोग के लिए उन्नत करने का ठेका दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यह जेट पहले कतर के शाही परिवार द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है।
विमान के गिफ्ट पर असमंजस
हालांकि इस खबर के सामने आने के कुछ घंटों बाद ही कतर के मीडिया प्रतिनिधि अली अल-अंसारी ने स्पष्ट किया कि कतर सरकार की ओर से अमेरिकी प्रशासन को विमान उपहार में देने की रिपोर्टें गलत हैं। उन्होंने बताया कि कतर के रक्षा मंत्रालय और अमेरिकी रक्षा विभाग के बीच फिलहाल केवल एक संभावित हस्तांतरण को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है, और इस पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।