ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बीजेपी की प्रतिक्रिया, सेना के साहस को बताया गर्व का विषय

भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भारतीय सुरक्षा बलों की वीरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं ने जिस प्रकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

‘प्रधानमंत्री का संकल्प और सेना की ताकत ने रचा इतिहास’

संबित पात्रा ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया था—उस पर दृढ़ता से अमल किया गया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि जवाब ऐसा होगा जिसकी दुश्मन कल्पना भी नहीं कर सकेगा। और हमने वैसा ही किया—घुसकर मारा और आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ा।”

ऑपरेशन सिंदूर को मिली पूर्ण सफलता

बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह से सफल रहा। तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने मीडिया को जानकारी देकर अभियान की पारदर्शिता और सफलता की पुष्टि की। पात्रा ने कहा, “पूरी पार्टी और देश के नागरिक उन वीर जवानों का आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी बहादुरी से यह मिशन अंजाम तक पहुंचा।”

आतंक के खिलाफ भारत का स्पष्ट संदेश

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने न केवल नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त किया, बल्कि 100 से अधिक आतंकवादियों और लगभग 50 पाकिस्तानी सैनिकों को भी मार गिराया गया। पाकिस्तान के नेताओं की उपस्थिति में हुए आतंकियों के अंतिम संस्कार इस बात का प्रमाण हैं कि आतंकवाद को वहां राज्य समर्थन प्राप्त है।

‘भारत अब सहन नहीं करेगा आतंकवाद’

संबित पात्रा ने स्पष्ट कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ने पर कठोर जवाब देगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार भारत ने किसी परमाणु शक्ति संपन्न देश पर ऐसा करारा जवाब दिया है, जो यह दर्शाता है कि हमारी सीमाएं नहीं, हमारा इरादा बोलता है।

ऑपरेशन सिंदूर: प्रमुख तथ्य

7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के खिलाफ सटीक कार्रवाई की। कुल नौ आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया गया, जिनमें से पांच पीओके में और चार पाकिस्तान के भीतर स्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here