भारत-पाक तनाव के बाद अब सामान्य हुई हवाई सेवाएं, 32 एयरपोर्ट्स पर फिर शुरू हुई उड़ानें

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में उत्पन्न सैन्य तनाव के चलते अस्थायी रूप से बंद किए गए देश के 32 हवाई अड्डों पर अब नागरिक उड़ान सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि इन हवाई अड्डों पर तुरंत प्रभाव से संचालन दोबारा शुरू किया गया है।

हालात सामान्य, फिर से शुरू हुआ परिचालन

AAI और अन्य विमानन एजेंसियों ने पहले 9 मई से 15 मई तक सैन्य परिस्थिति को देखते हुए इन एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए थे। सुरक्षा कारणों से श्रीनगर, अमृतसर, जम्मू जैसे प्रमुख हवाई अड्डों सहित कुल 32 स्थानों पर उड़ानों पर रोक लगाई गई थी। उस समय NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) के जरिए विमानों को इन हवाई अड्डों से दूर रहने की हिदायत दी गई थी।

अब हालात में स्थिरता आने के बाद इन एयरपोर्ट्स को चरणबद्ध तरीके से पुनः शुरू किया गया है।

इन एयरपोर्ट्स पर बहाल हुआ उड़ानों का संचालन

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार, जिन हवाई अड्डों पर सेवाएं बहाल की गई हैं उनमें शामिल हैं:

  • उत्तर भारत: श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, शिमला, कुल्लू-मनाली (भुंतर), कांगड़ा (गग्गल), हलवारा, हिंडन, अवंतीपुर, सरसावा, पटियाला, उत्तरलाई।
  • पश्चिम भारत: भुज, जामनगर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, नलिया, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), मुंद्रा, लुधियाना, केशोद, कांडला, किशनगढ़, अंबाला, उधमपुर, नासिक।

इन हवाई अड्डों से अब सामान्य रूप से वाणिज्यिक उड़ानें संचालित की जा रही हैं। इससे प्रभावित यात्रियों को बड़ी राहत मिली है और क्षेत्रीय संपर्क सेवाएं भी दोबारा पटरी पर लौटने लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here