भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सोमवार की सुबह एक बड़ा झटका लेकर आई, जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इस घोषणा के कुछ ही समय बाद विराट कोहली अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए, जहां से वे किसी यात्रा के लिए रवाना हो रहे थे। कपल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
साधारण अंदाज़ में नज़र आए विराट और अनुष्का
विराट और अनुष्का एयरपोर्ट पर बेहद सामान्य और आरामदायक लुक में दिखे। अनुष्का का कैजुअल आउटफिट काफी चर्चा में रहा, वहीं विराट व्हाइट शर्ट-पैंट और स्पोर्ट्स शूज़ में नजर आए। दोनों के चेहरों पर हल्की मुस्कान थी, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट से दी रिटायरमेंट की जानकारी
विराट कोहली ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की बात कही। उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में मेरा सफर 14 साल लंबा रहा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये प्रारूप मुझे इस तरह से गहराई से प्रभावित करेगा। इसने मुझे परखा, गढ़ा और ऐसे अनुभव दिए जो मेरे साथ हमेशा रहेंगे। यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन अब समय है इसे अलविदा कहने का। मैंने इस फॉर्मेट को पूरी तरह समर्पित किया और इसने भी मुझे उम्मीद से ज्यादा दिया।”
टेस्ट में विराट की उपलब्धियां
विराट कोहली का टेस्ट करियर रिकॉर्ड्स और यादगार पलों से भरा रहा है। उन्होंने 9000 से अधिक रन बनाए और कई ऐतिहासिक विदेशी जीतों में भारत की अगुवाई की। उनकी कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल किया।