अमेरिका-चीन ट्रेड विवाद में नरमी: चीन पर लगाया गया 145% टैरिफ हुआ कम

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अमेरिका और चीन के बीच दो दिवसीय बैठक के बाद व्यापारिक तनाव में कमी आई है। अमेरिका ने चीन पर लगाए गए टैरिफ में कमी करने का ऐलान किया है, जिससे व्यापार घाटा कम करने में सहायता मिलेगी। अमेरिका के अनुसार, चीन पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है।

जिनेवा बैठक के परिणाम

यह बैठक 9 मई को शुरू हुई थी, जिसमें अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग ने हिस्सा लिया। बैठक के सकारात्मक परिणामस्वरूप दोनों देशों के बीच जारी ट्रेड वॉर को फिलहाल विराम दे दिया गया है।

टैरिफ में आपसी रियायत

बैठक के बाद अमेरिका ने चीन पर अगले 90 दिनों के लिए टैरिफ घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया। वहीं, चीन ने भी अमेरिका पर लगे टैरिफ को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। ये बदलाव 14 मई 2025 से लागू होंगे।

तीन महीने के लिए ट्रेड वॉर पर रोक

जिनेवा में हुई इस बैठक के बाद अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक संघर्ष पर 90 दिनों की अस्थायी रोक लग गई है। इस दौरान दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाएंगे। इस अस्थायी सहमति से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में संतुलन लाने की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here