नई दिल्ली: सोमवार को राठी स्टील एंड पावर के शेयरों में जबरदस्त बढ़त देखी गई। शेयर बाजार में इस स्टॉक ने 29.45 रुपये के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की और इंट्राडे में 30.65 रुपये के उच्चतम स्तर को छू लिया। ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर करीब 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त होना माना जा रहा है।
कंपनी को मिला महत्वपूर्ण लाइसेंस
राठी स्टील एंड पावर को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से अपने Fe 500 TMT बार पर BIS मानक चिह्न के उपयोग की अनुमति मिल गई है। ये बार 8 मिमी से 25 मिमी मोटाई में उपलब्ध होते हैं और कंक्रीट निर्माण को मजबूत बनाने के लिए व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं। इस सर्टिफिकेशन से यह सुनिश्चित होता है कि राठी स्टील के उत्पाद राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं।
उत्पादन और बाजार विस्तार में मिलेगी मदद
कंपनी के अनुसार, इस लाइसेंस से Fe 500 बार के विभिन्न प्रकारों के उत्पादन और परीक्षण की सुविधा मिलेगी। इससे मौजूदा कारखानों का बेहतर उपयोग हो सकेगा और बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए उत्पादों को शामिल करने का अवसर भी मिलेगा।
लाइसेंस की वैधता और महत्व
यह लाइसेंस राठी स्टील को 9 मई 2025 को जारी किया गया है, जिसकी वैधता 8 मई 2026 तक होगी। खास बात यह है कि इस सर्टिफिकेशन के साथ कोई दंडात्मक या निलंबन प्रक्रिया नहीं जोड़ी गई है।
राठी स्टील के शेयरों में आई इस उछाल से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है, और कंपनी के विस्तार योजनाओं को भी नई गति मिलती नजर आ रही है।