रांची में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिरिंग इलाके से सामने आया है, जहां पुल के पास दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार देर रात की बताई जा रही है।

सुबह मिली लाशें, इलाके में दहशत

सोमवार सुबह ग्रामीणों ने पुल के पास दो युवकों के शव देखे, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस जुटा रही है सुराग

पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन घटना के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्या गला रेतकर की गई है और इसमें धारदार हथियार का उपयोग किया गया है।

सुनसान इलाके में हुई वारदात

ग्रामीणों का कहना है कि जहां शव मिले, वह इलाका सुनसान रहता है और आमतौर पर वहां लोगों का आना-जाना नहीं होता। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया और सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here