दिल्ली: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 96,416 रुपये से घटकर 93,076 रुपये पर आ गया है। वहीं, चांदी की कीमत 95,726 रुपये प्रति किलोग्राम से कम होकर 94,095 रुपये हो गई है।
एक दिन में 3,300 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 3,400 रुपये टूटकर 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी में भी गिरावट देखने को मिली, जो 200 रुपये घटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
प्रमुख शहरों में सोने के दाम (22K/24K)
- चेन्नई: ₹88,800 / ₹96,880
- मुंबई: ₹88,800 / ₹96,880
- दिल्ली: ₹88,950 / ₹97,030
- कोलकाता: ₹88,800 / ₹96,880
- पटना: ₹88,850 / ₹96,930
- जयपुर: ₹88,950 / ₹97,030
- लखनऊ: ₹88,950 / ₹97,030
- गाजियाबाद: ₹88,950 / ₹97,030
- हैदराबाद: ₹88,800 / ₹96,880
- बेंगलुरु: ₹88,800 / ₹96,880
- गुवाहाटी: ₹88,800 / ₹96,880
- केरल: ₹88,800 / ₹96,880
- अहमदाबाद: ₹88,950 / ₹97,030
- चंडीगढ़: ₹88,950 / ₹97,030
पटना में सोने-चांदी के दाम
पटना में 24 कैरेट सोना 97,300 रुपये से घटकर 95,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी का भाव 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।
झारखंड में कीमते
- रांची: 22 कैरेट सोना 90,600 रुपये, 24 कैरेट सोना 95,130 रुपये
- बोकारो: 22 कैरेट सोना 89,000 रुपये, 24 कैरेट सोना 93,800 रुपये, चांदी 96,000 रुपये प्रति किलो
- जमशेदपुर: 22 कैरेट सोना 88,500 रुपये, 24 कैरेट सोना 96,100 रुपये, चांदी 1,01,100 रुपये प्रति किलो
- देवघर: 22 कैरेट सोना 90,600 रुपये, 24 कैरेट सोना 95,130 रुपये, चांदी 99,000 रुपये प्रति किलो
सोने-चांदी की कीमतों में जारी गिरावट ने निवेशकों में हलचल पैदा कर दी है। स्थानीय बाजारों में भी इसके प्रभाव दिखने लगे हैं।