पहलगाम हमला: तीन पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश जारी, 20 लाख का इनाम घोषित

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इन आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पोस्टरों में आतंकियों की तस्वीरें और जानकारी मांगी गई है।

आतंकी हमले का विवरण

22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आतंकियों ने पहले पर्यटकों का धर्म पूछा और हिंदू पहचान होने पर गोली मार दी। मृतकों में अधिकांश पर्यटक थे, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी मारे गए। इस हमले में 14 लोग घायल हुए हैं।

हमले की जिम्मेदारी और जांच

इस नृशंस हमले की जिम्मेदारी पहले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी गुट ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया। पुलवामा हमले (फरवरी 2019) के बाद यह जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here