ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को शोपियां जिले में चले एक बड़े अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के शुकरू केलर इलाके में मंगलवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के दहशतगर्दों को घेर लिया।
मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। पहले एक आतंकी को मार गिराया गया और कुछ देर बाद ही दो अन्य आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया। इस सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा बलों का मनोबल और भी मजबूत हुआ है।