आईफोन और एंड्राइड यूजर्स के लिए हाई अलर्ट, CERT-In ने दी चेतावनी

साइबर हमले का खतरा:
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने iPhone, iPad और Android यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है। CERT-In ने बताया कि iOS, iPadOS और Android 13, 14 और 15 ऑपरेटिंग सिस्टम में गंभीर खामियां पाई गई हैं।

नुकसान का खतरा:

Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम में पाई गई खामियों का फायदा उठाकर कुछ खतरनाक ऐप्स डिवाइस को निष्क्रिय बना सकते हैं। वहीं, Android में खामी का फायदा उठाकर हैकर्स डिवाइस का कंट्रोल हासिल कर सकते हैं, जिससे निजी डेटा चोरी होने का खतरा है।

किसे है खतरा?

  • iPhone: iPhone XS और उसके बाद के मॉडल्स, जो iOS 18.3 से पुराने वर्जन पर हैं।
  • iPad: 12.9 इंच सेकेंड जेन iPad Pro, 10.5 इंच iPad Pro, 6th जेन iPad और अन्य पुराने मॉडल, जो iPadOS 17.7.3 से पुराने वर्जन पर हैं।
  • Android: Android 13, 14 और 15 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी डिवाइस।

बचाव के उपाय:

  1. सॉफ्टवेयर अपडेट करें:
    • Apple ने iOS और iPadOS के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी किए हैं। इन्हें तुरंत इंस्टॉल करें।
  2. ऑफिशियल ऐप स्टोर का उपयोग करें:
    • ऐप्स को केवल Apple ऐप स्टोर और Google Play स्टोर से ही डाउनलोड करें।
    • थर्ड-पार्टी साइट्स से APK फाइल इंस्टॉल न करें।
  3. अनजान लिंक से बचें:
    • संदिग्ध लिंक या अनजान ऐप्स को खोलने से बचें।

सुरक्षा अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करके और ऑफिशियल स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करके साइबर हमलों से बचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here